AMIT LEKH

Post: 7 दिन के समर कैंप में बच्चों ने खूब किया मस्ती

7 दिन के समर कैंप में बच्चों ने खूब किया मस्ती

कई जानकारियों के साथ लिया एक्स्ट्रा एक्टिविटी का अनुभव

समर कैंप के अंतिम दिन बच्चों ने पुल पार्टी का लिया आनंद

✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को मौज मस्ती के साथ विभिन्न तरह के एक्टिविटी के साथ सामाजिक जागरूकता बच्चों में लाने के लिए मोना मनीष जैन के द्वारा एक समर कैंप का आयोजन 24 मई से 30 मई तक आलोक भारती स्कूल में आयोजित किया गया।

जिसमें शहर के लगभग 60 बच्चे-बच्चियों ने भाग लिया और समर कैंप का भरपूर आनंद नई नई जानकारियों के द्वारा प्राप्त किया। सात दिवसीय समर कैंप में वैदिक मंत्र, आर्ट एंड क्राफ्ट, गणितीय जानकारी, कराटा प्रशिक्षण, सामाजिक जागरूकता, आउटडोर गेम, नृत्य, योगा, पेंटिग, बैलून ब्रस्ट, रिंग गेम और वेस्ट आउट आॅफ बेस्ट इत्यादि कई प्रकार के एक्टिविटी का अनुभव व आनंद बच्चों ने लिया। समर कैंप के अंतिम दिन मनुआपुल स्थित आलोक भारती शिक्षण संस्थान में पुल पार्टी का भी बच्चों ने खूब मजा लिया।

जहाँ बच्चों ने कई घंटे स्वीमिंग पुल का आनंद व प्रशिक्षण भी लिया। सात दिनों में विभिन्न एक्टिविटी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपहार भी दिया गया। सभी प्रतिभागी 60 बच्चों में एक मिस और मास्टर का भी चुनाव कर उसे सम्मानित किया गया। साथ ही साथ समर कैंप में सुपर एक्टिव किड और स्मार्ट किड का भी चुनाव कर उन्हें विशेष इनाम दिया गया। वहीं हर्षित जैन व हैप्पी जैन ने अंतिम दिन बच्चों को लुंगी डांस कराकर खूब मजा दिलाया। सबसे बड़ी बात यह रही कि समर कैंप के अंतिम दिन 30 मई को बच्चों की मम्मी ने भी समर कैंप में भाग लेकर बच्चों के साथ पुल पार्टी का आनंद लिया। जिससे बच्चों की खुशी और आनंद दोगुना हो गया। समर कैंप की आयोजिका मोना मनीष जैन ने बताया कि सात दिनों का यह कैंप पूरी सफलता के साथ आयोजित हुई। जिसमें सारे बच्चों और अभिवाहकों का सहयोग मिला। वहीं मेरे इस कैंप के संचालन में मेधा पोद्दार, खुश्बू, अर्पणा, खुशी और अर्चना ने भरपूर सहयोग दिया। इनके सहयोग से समर कैंप के बच्चों को अच्छी एक्टिविटी कराने में सफल हो सकी। वहीं आलोक भारती शिक्षण संस्था की कविता जी के सहयोग से सारा कार्यक्रम स्कूल परिसर में हो सका और उससे भी बड़ी बात यह रही कि उनके तत्परता व सहयोग से ही बच्चों को पुल पार्टी का आनंद दिया जा सका। जिसके लिए उनका हार्दिक धन्यवाद है।

Comments are closed.

Recent Post