AMIT LEKH

Post: घर घर है मोटरसाइकिल और कार तो महंगाई फिर कैसा मुद्दा : रेणु देवी

घर घर है मोटरसाइकिल और कार तो महंगाई फिर कैसा मुद्दा : रेणु देवी

मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल पर पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाया

दहेज़ में एकत्रित बाइक और कार का जमावड़ा ने सरकार की सोंच में समृद्ध भारत बना दिया तभी तो बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम ने उदाहरण पेशकर अपने दल के शासनकाल में उपजी बेकाबू महंगाई पर नहले पर दहला दे मारा

बिहार सरकार की खामियों में शुमार नल-जल योजना पर भी निशाना साधा पूर्व डिप्टी सीएम ने 

✍️ मोहन सिंह/जगमोहन काज़ी,

– अमिट लेख

बेतिया/बगहा, (ग्रामीण)। मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल पर पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाया।

इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि आजादी के बाद महज 9 वर्षों में देश ने विकास के ऊंचाइयों को छुआ है। इतने कम समय में ब्रिटेन को पछाड़ कर आर्थिक रूप से भारत आज सुदृढ़ हुआ है। बिहार सरकार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि मोदी सरकार के बेहतर कार्य कुशलता का परिणाम आज देश ही नहीं दुनियाभर में दिख रहा है। एक ओर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाने के दौरान बिहार के नीतीश सरकार का नल जल योजना फिसड्डी साबित होने की बात कही गई तो वहीं महंगाई और गरीबी के मुद्दे पर भी पूर्व डिप्टी सीएम ने अपने विचार रखे। दहेज़ में एकत्रित बाइक और कार का जमावड़ा ने सरकार की सोंच में समृद्ध भारत बना दिया तभी तो बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम ने उदाहरण पेशकर अपने दल के शासनकाल में उपजी बेकाबू महंगाई पर नहले पर दहला दे मारा, पूर्व सीएम को विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से इस बाबत रिपोर्ट पहले इकट्ठे कराने चाहिए थे क्योंकि बहुधा दहेज़ की एकत्रित बाइक महँगी पेट्रोल बिन जहाँ फर्राटे नहीं भरती वहीं किश्तों में लिए कार मालिकों ने औने पौने कीमत में कारों को हटा अपना पीछा अपने शौक के जंजाल से छुड़ाया है अथवा फाइनेंस कंपनियों द्वारा ऐसे वाहन प्रति माह खींचे जा रहे। बावजूद इस कड़वे सच के रेणु देवी ने कहा कि आज घर-घर, मोटरसाइकिल और कार दिख रही है, इसलिए महंगाई और गरीबी कोई मुद्दा नहीं है – लोगों की आमदनी में इजाफा हुआ है। बता दें कि 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम में मोदी सरकार के बेहतर विदेश नीतियों के कारण भारत की पूछ विदेशों में बढ़ी है इस बात पर ख़ास ज़ोर दिया गया। बीजेपी के इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे के साथ पद्मश्री विधायक भागीरथी देवी व सदर विधायक राम सिंह और बीजेपी नेता व उद्यमी दीपक यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जिन्होंने मिशन 2024 को लेकर हुंकार भरी औऱ बुथस्तर पर गांव-गांव ज़न-जन तक केंद्र सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को दर्शाने में भागीदारी सुनिश्चित की ।

Comments are closed.

Recent Post