



जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी ने स्कूलों में वरीय शिक्षकों को प्रभार देने का निर्देश जारी किया है
✍️ रवि शर्मा, हमारे संवाददाता
– अमिट लेख
पिपराकोठी, (पूर्वी चम्पारण)। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी ने स्कूलों में वरीय शिक्षकों को प्रभार देने का निर्देश जारी किया है। जिले के सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि विद्यालयों में कनीय शिक्षक के प्रभार में रहने से संबंधित मामलों में वरीयता के अनुसार वरीय शिक्षक को प्रभार दिए जाने के संबंध में कई पत्र प्रेषित है। एवं उसके अनुपालन करने हेतु सभी को आदेशित भी किया गया है। परन्तु अभी तक अनुपालन प्रतिवेदन पूर्ण रूप से अप्राप्त है। अतएव आदेशित किया जाता है कि अपने प्रखण्डान्तर्गत कनीय शिक्षक यदि विद्यालय के प्रभार में है तो अविलंब वरीय शिक्षक को उक्त विद्यालय का प्रभार हस्तगत कराना सुनिश्चित करें एवं 24 घंटे के अन्दर अनुपालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। इस आशय का प्रमाण-पत्र भी देना सुनिश्चित करें कि प्रखण्डान्तर्गत कनीय शिक्षक प्रभारी नहीं है।