



प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलहा में अध्ययनरत बच्चों के बीच विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई स्कूल डायरी वितरित किया गया
सुमन मिश्र, संवाददाता
– अमिट लेख
अरेराज, (विशेष)। प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलहा में अध्ययनरत बच्चों के बीच विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई स्कूल डायरी वितरित किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक मिंटू कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल डायरी मैं और मेरा विद्यालय उपलब्ध कराया गया है जिसे सभी बच्चों के बीच वितरित किया गया तथा उसके उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई डायरी प्राप्त कर बच्चों के बीच काफी उत्सुकता देखी गई। डायरी के उपयोग के बारे में बच्चों द्वारा भी शिक्षकों से जानकारी ली गई। मौके पर विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार पांडे प्रियम कुमारी अलका भारती अंजली कुमारी सुरेंद्र राम मौजूद रहे।