AMIT LEKH

Post: 15 जून तक अभ्यर्थी जमा करें व्यय विवरणी

15 जून तक अभ्यर्थी जमा करें व्यय विवरणी

प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने पंचायत उप निर्वाचन 2023 के अभ्यर्थियों को व्यय विवरणी जमा करने के लिए पत्र जारी किया है

✍️ सुमन मिश्र, संवाददाता
– अमिट लेख

अरेराज, (पूर्वी चंपारण)। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने पंचायत उप निर्वाचन 2023 के अभ्यर्थियों को व्यय विवरणी जमा करने के लिए पत्र जारी किया है। इस विषय पर श्री पांडे ने बताया कि पंचायत उप निर्वाचन 2023 के ग्राम पंचायत राज मुडा के सभी मुखिया प्रत्याशी, ग्राम पंचायत राज पिपरा वार्ड संख्या 8, ग्राम पंचायत राज चटिया चिन्तामनपुर वार्ड संख्या 07 एव ग्राम पंचायत राज ममरखा वार्ड संख्या 4 के ग्राम कचहरी के पंच पद में अभ्यार्थियों को राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में 15 जून तक निर्वाचन व्यय से संबंधित विवरणी तथा शपथ-पत्र (प्रपत्र 29 एवं 30 ) विवरणी जमा करने को कहा गया है। सभी अभ्यर्थी अपना व्यय विवरणी विहित प्रपत्र में प्रखण्ड कार्यालय में श्री पिन्टू कुमार अचार्य लिपिक के पास जमा करेंगे।

Comments are closed.

Recent Post