AMIT LEKH

Post: एसएसबी ने 6 लाख के भारतीय नोटों के साथ तीन को पकड़ा

एसएसबी ने 6 लाख के भारतीय नोटों के साथ तीन को पकड़ा

ड्यूटि पर तैनात कार्मिकों द्वारा भारतीय रुपयों को जब्त कर लिया गया और तीनो व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया

व्यक्तियों की पहचान अररिया जिले के सिमराहा थाना के खाबाशपुर निवासी गोपी चंद्रा साह, दूसरे अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के चकरवा निवासी रूपेश कुमार साह तथा तीसरा अररिया जिले के जोगबनी वार्ड 13 बेलही निवासी सूरज कुमार साह के रूप में की गई

✍  मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

वीरपुर (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर ने भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर अवैध 6 लाख के भारतीय नोट के साथ तीन व्यक्तियों को  गिरफ्तार किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट भीमनगर  नेपाल जाने का एक अधिकृत मार्ग है। जहां से दोनों देशों के नागरिकों का आवागमन होता है। इस रास्ते पर एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर  का एक चेक पोस्ट है। इस चेक पोस्ट के रास्ते आने जाने वालों की चेकिंग  चेक पोस्ट पर तैनात कार्मिकों द्वारा करने के पश्चात ही आने-जाने की अनुमति दी जाती है। इस क्रम में आज एक टाटा पंच (कार) न. BR 38 AE -2910 से तीन व्यक्ति भारत से नेपाल जाने के लिए आते दिखे। जिन्हें स.उ.नि. नवकान्त दत्त तथा अन्य 05  कार्मिकों के दल  द्वारा रोककर गाड़ी तथा उनकी तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उनके पास से 6 लाख (रुपए 500 के 1200 अदद नोट) रुपए पाए गए जिनका कोई भी दस्तावेज़ उक्त व्यक्तियों के पास नहीं था। ड्यूटि पर तैनात कार्मिकों द्वारा भारतीय रुपयों को जब्त कर लिया गया और तीनो व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। व्यक्तियों की पहचान अररिया जिले के सिमराहा थाना के खाबाशपुर निवासी गोपी चंद्रा साह, दूसरे अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के चकरवा निवासी रूपेश कुमार साह तथा तीसरा अररिया जिले के जोगबनी वार्ड 13 बेलही निवासी सूरज कुमार साह के रूप में की गई। आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त रुपए, गाड़ी तथा तीनो व्यक्तियों को सीमा शुल्क विभाग,  भीमनगर, सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post