



बेखोफ अपराधियों ने गुरुवार की रात वीरपुर थाना क्षेत्र के बनैलीपट्टी के कोशिकापुर निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनीष यादव और उनके शाले पर गोली चलाकर दहसत पैदा कर दी है
✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। सुपौल जिले की सीमा से सटे अररिया जिले के बसमतिया पेट्रोल पंप के निकट बेखोफ अपराधियों ने गुरुवार की रात वीरपुर थाना क्षेत्र के बनैलीपट्टी के कोशिकापुर निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनीष यादव और उनके शाले पर गोली चलाकर दहसत पैदा कर दी है।
गोलीबारी में मनीष यादव तो बच गए पर उनके साले पवन यादव को कमर के पास गोली लगी है। आनन फानन में धायल पवन यादव को वीरपुर स्थित एल एन अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सक ने मरीज की नाजुक स्थिति को देखते हुए इसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि वे अपने ससुराल में थे। रात के लगभग दस बजे के आसपास वे अपने साले पवन यादव एवं मनोज यादव के साथ पैदल ही टहलने निकले थे। इन्होंने यह भी बताया कि ये प्रतिदिन रात में घूमने के लिए निकला करते थे। बसमतिया पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर में सड़क पर बने पुलिया के पास पहुचते ही उन लोगों पर गोलीवारी शुरू हो गयी। मनीष यादव एवं मनोज यादव गोली की आवाज सुनकर भाग खड़े हुए ।परंतु पवन यादव वहां अड़ गए। कुछ लोगो ने उसे पड़ लिया एवं इसके पेट में गोली मार कर भाग खड़े हुए। गोली इनकी पजड़े में लगी है। हल्ला होने पर घटना स्थल पर पहुंचे लोगो के द्वारा इसे वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया गया। बसमतिया थाना अध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है। घटना की जानकारी मिली है। अनुसंधान जारी है।