



भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भेल डुमरा निवासी साजन प्रसाद का पुत्र रवि कुमार को पूर्व दिन पहले धारदार हथियार से काटकर एक मौत की घाट उतार दिया गया था
घटना में संलिप्त तीन लोगों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
अमिट लेख
आरा / भोजपुर। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जिले में घटित हुई दो बड़ी घटनाओं का खुलासा किया है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भेल डुमरा निवासी साजन प्रसाद का पुत्र रवि कुमार को गत दिन पूर्व पहले धारदार हथियार से काटकर एक मौत की घाट उतार दिया गया था। इसके बाद सभी बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। घटना को अंजाम देने के लिए दो लड़कों के द्वारा घर से बुलाकर बाहर ले जाया गया था। जिसके बाद तीन लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। भोजपुर पुलिस की टीम ने मुकदमा दर्ज करने के बाद छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें घटना में संलिप्त तीन लोगों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी अन्य एक अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है जिसको लेकर पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है। पुलिस जल्द उस अपराधी को भी गिरफ्तार कर लेगी। दोनों गिरफ्तार आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो उनके द्वारा बताया गया कि मृतक के द्वारा आरोपी की बहन के साथ लगातार छेड़खानी का प्रयास किया जा रहा था जिसको लेकर आरोपी के द्वारा मृतक को समझाया भी गया था लेकिन मृतक समझ नहीं रहा था जिसके बाद लड़की के भाई अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या करने का प्लानिंग बनाया और घर से बुलाकर धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दिया गया।