AMIT LEKH

Post: विरासत विकास समिति के सभापति प्रेम कुमार ने बैठक किया

विरासत विकास समिति के सभापति प्रेम कुमार ने बैठक किया

बैठक में भोजपुर जिला अंतर्गत पर्यटन स्थलों को मार्गीय सुविधाओं का उन्नयन एवं प्रोत्साहन हेतु विभागों द्वारा क्या क्या कार्यवाही की गई और विगत 3 वर्षों मे कितना खर्च किया गया इसकी समीक्षा माननीय सभापति द्वारा किया गया

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

अमिट लेख

आरा/भोजपुर। बिहार विरासत विकास समिति के सभापति प्रेम कुमार द्वारा जिला अतिथि गृह आरा में जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक किए। बैठक में भोजपुर जिला अंतर्गत पर्यटन स्थलों को मार्गीय सुविधाओं का उन्नयन एवं प्रोत्साहन हेतु विभागों द्वारा क्या क्या कार्यवाही की गई और विगत 3 वर्षों मे कितना खर्च किया गया इसकी समीक्षा माननीय सभापति द्वारा किया गया। जिले में आधारभूत संरचना, युवा रोजगार, सरकारी नियोजन, महिला सशक्तिकरण इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। विभागों में विगत 3 वर्षों से कितनी योजनाएं एवं परियोजनाएं किस उद्देश्य से शुरू की गई कब समाप्त करना था कब पूर्ण हुआ तथा उक्त योजनाओं में कितनी योजनाएं पुनरीक्षित की गई इसके कारण क्या थे तथा योजनावार वास्तविक व्यय क्या हुआ इसकी समीक्षा विभागीय पदाधिकारियों से की गई। माननीय सभापति द्वारा काली मंदिर बखोरापुर, शहीद स्मारक लसाढी, बेलाउर सूर्य मंदिर, पार्श्वनाथ मंदिर मसाढ, बाबू जगजीवन राम समाधि स्थल चंदवा, कुड़वा शिव मंदिर, महथिन माई मंदिर बिहिया, सूर्य मंदिर जमुआओं, वीर कुंवर सिंह का जन्म स्थल दिलीपपुर गढ़, शिवपुर घाट, सोन नदी घाट, स्वामी दिगंबर जैन मंदिर के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त किए। बैठक में पवन कुमार यादव, माननीय विधायक कहलगांव/ नगर आयुक्त आरा नगर निगम/ अपर समाहर्ता भोजपुर / जिला पंचायत राज पदाधिकारी भोजपुर /डीपीओ एसएसए / जिला कृषि पदाधिकारी भोजपुर / सिविल सर्जन भोजपुर/ सहायक अभियंता पथ निर्माण विभाग / कार्यपालक अभियंता एस ए ई ओ / अंचलाधिकारी उदवंतनगर / अंचलाधिकारी संदेश सहित जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post