AMIT LEKH

Post: मनरेगा में हो रही धांधली पर जताई नाराजगी

मनरेगा में हो रही धांधली पर जताई नाराजगी

मनरेगा कार्यों में हो रही धांधली के विरुद्ध जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी, दिए आंदोलन की चेतावनी

✍️  अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/चरपोखरी। प्रखंड मनरेगा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पंचायतों में योजना में हो रही अनियमितता, मनरेगा कर्मियों के मनमानी एवं कमीशन खोरी के खिलाफ प्रखंड के लोगों में अब आक्रोश पनपने लगा है। जहां एक तरफ कर्मीयों के कार्यालय में लेट लतीफी से लोगों की परेशानी होती है, वहीं पंचायतों में संचालित योजना में घोर अनियमितता बरती जा रही है। इसको ले राष्ट्रीय जनता दल भाकपा माले, जदयू सहित कई राजनीतिक दल के नेताओं ने प्रखंड में चल रहे मनरेगा कार्य में हो रही अनियमितता के खिलाफ आंदोलन करने का भी चेतावनी दिया है। राजद नेता सतनरायण यादव , भाकपा माले नेता रामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड के मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं में घोर अनियमितता बरती जा रही है। कई योजनाओं में सिर्फ घास निकाल कर राशि की निकासी कर ली गई है। जिसकी जांच वरीय पदाधिकारी से मिलकर कराई जाएगी। राजद नेता हरेंद्र यादव एवं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पांडे उर्फ चिंटू पांडे ने कहा कि मनरेगा कार्यालय में कोई भी कर्मचारी समय से नहीं पहुंचते हैं । जिसको लेकर स्थानीय लोगों को भारी परेशानी होती है। मनरेगा पदाधिकारी के कार्यशैली से सरकार की बदनामी हो रही है । ऐसे पदाधिकारी जो सरकार को बदनाम करते हैं और अपने कार्य में घोर अनियमितता बरत रहे हैं। इनके विरूद्ध चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। जिला अधिकारी एवं जिला उप विकास आयुक्त से मिलकर प्रखंड में चल रही योजनाओं में अनियमितता की जांच कराई जाएगी एवं दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।

Recent Post