AMIT LEKH

Post: बगहा राजद ने चेताया सरकारी कर्मियों का भ्रष्टाचार माफ़ नहीं

बगहा राजद ने चेताया सरकारी कर्मियों का भ्रष्टाचार माफ़ नहीं

बगहा राजद ने प्रखंड स्तरीय, अंचल स्तरीय सरकारी कर्मचारियों और उनके पोषित दलालों के विरुद्ध किया निगरानी प्रकोष्ठ का गठन

राजद ने जताया अंचल के अमिन और  कर्मचारी, प्रखंड के लिपिक अपने अपने गुर्गे पाल बैठे हैं

जनहित योजनाओं में नज़राना और भारी रिश्वत लेकर किये जा रहे नित्य गलत काम

अंचल अमिन और कर्मचारी पर दाखिल-ख़ारिज मामले में तो प्रखंड से जुड़े आवास सहायकों और बड़ा बाबुओं पर आवास योजना में अपने सधे गुर्गों के माध्यम से रिश्वत लेकर गलत को सही और सही को गलत बनाने की चल निकली है परंपरा

✍️  हमारे संवाददाता कमलेश यादव की रिपोर्ट

–  अमिट लेख

बगहा, (ग्रामीण)। बगहा राजद की ओर से अमिट लेख को भेजे गए एक प्रेस नोट के माध्यम से अवगत कराया गया है की पंचायत स्तर तक सरकारी कर्मचारियों और उनके पोषित गुर्गों ने भ्रष्टाचार का अपना झंडा गाड़ रखा है।

जिसके चलते आम लोगों को अकारण भूमि विवाद के पचड़ों में जहाँ कोर्ट कचहरी का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है तो वहीँ सरकार प्रदत्त विभिन्न जनहित योजनाओं में प्रखंड और पंचायतों में पोषित सरकारी कर्मचारियों के गुर्गों द्वारा आवास योजने सरीखे विभिन्न जनहित के कार्यों में व्यापक पैमाने पर भारी रिश्वत वसूल की जा रही है। राजद के बगहा पुलिस जिला अध्यक्ष सुमंत कुमार ने अपने जारी प्रेस नोट में इन तमाम जनविरोधी हरकत के खिलाफ राजद की ओर से इसपर अंकुश लगाने तथा तमाम ऐसे जनविरोधी सरकारी भ्रष्ट कर्मचारी और उनके गुर्गों पर निशाना साधने तथा उन्हें कठघरे में खड़ा करने हेतु एक निगरानी प्रकोष्ठ के गठन होने की जानकारी दी है। राजद के इस अनूठे कार्यक्रम से आम जनता में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है। लोगों ने अमिट लेख को बताते हुए कहा की बगहा हीं नहीं बल्कि समूल प्रदेश में पूर्व से हीं रिश्वत का बाज़ार गर्म है। बिन चढ़ावा दिए पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड और अंचल स्तर तक किसी योजना का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रही है। अंचल अमीनों और सरकारी भ्रष्ट अंचल  कर्मचारियों के धन उगाही की मार से आहत थरुहट समेत विभिन्न गावों से अंचल परिसर में पधारे ग्रामीणों ने अमिट लेख को बताया की कैसे सरकारी अमीन और अंचल कर्मचारी की आपसी सांठ-गांठ से भूमि विवादों का मोटा पुलिंदा खड़ा कर दिया गया है, और कैसे इनके द्वारा ज़मीनों के वास्तविक हकदार यदि गरीब और सीधा सादा है तो उसके अभिलेखों में रिश्वत ले गड़बड़ी पैदा कर दी गई है। मर्माहत लोगों में बगहा पुलिस जिला के लौकरिया थाना क्षेत्र से जुड़े लोगों की संख्या अधिक देखि गयी। वहीँ, उपस्थित लोगों ने वर्तमान अंचलाधिकारी बगहा-2 दीपक कुमार पर अपना भरोसा जताते हुए कहा की जब से इस अंचल में नए अंचलाधिकारी आये हैं उनके निर्देशन में ऐसे मामले चिन्हित कर लोगों को खासकर कमजोर और वास्तविक हकदारों को ऐसे झमेलों से उबारने का काम शुरू हो गया है। वहीँ ऐसे भ्रष्ट कारनामों पर पाबन्दी लगाने को ले राजद के बगहा पुलिस जिला अध्यक्ष सुमंत ने जताया है की शीघ्र हीं उनकी पार्टी अपने निगरानी प्रकोष्ठ के माध्यम से बगहा में भ्रष्ट कारनामों का पर्दाफाश करने जा रही है जो जनहित के लिए अनूठा प्रयास होगा। राजद के सुमंत के अनुसार लोगों ने बगहा दो के अंचलाधिकारी की कार्य विधा पर भरोसा जताया है, जो सराहनीय है।

 

Comments are closed.

Recent Post