



प्रखंड के सेखपुरवा रोड स्थित कदम के पेड़ के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने छपरा बिहारी के अंतेश पासवान को गोली मारी
✍️ पप्पू पंडित, संवाददाता
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (पूर्वी चंपारण)। प्रखंड के सेखपुरवा रोड स्थित कदम के पेड़ के नजदीक अज्ञात अपराधियों ने छपरा बिहारी के अंतेश पासवान को गोली मारी। अंतेश पासवान नई बाइक द्वारा सेखपुरवा से अपने घर आ रहा था। गोली लगने के बाद वह बाइक से अपने घर की तरफ भागा जब कि अपराधी सेखपुरवा की तरफ भाग गए। घर पहुंचकर अंतेश ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया।
परिजनों ने तुरंत उसे अनुमंडलीय पकड़ीदयाल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिकी उपचार के बाद उसे मोतिहारी रेफर कर दिया।अपराधियों ने अंतेश के पैर में एक गोली मारी है। अंतेश पासवान की शादी गत 11 मई को गोसाई पुर में हुई है। अंतेश पासवान ने बताया कि कदम के पेड़ के नजदीक पुलिया के पास एक अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारी जो पैर में लगी। गोली लगने के बाद भी अपनी बाइक से घर की तरह भागकर जान बचाया। वहीं, घटना के बारे में पुलिस तहकीकात में जुट गई है।