AMIT LEKH

Post: आरा में फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से युवक जख्मी

आरा में फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से युवक जख्मी

जख्मी युवक का आरा के निजी अस्पताल में हुआ इलाज, डॉ जितेंद्र ने ऑपरेशन कर निकला गोली

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में घटी घटना

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में सरकारी नल पर पानी भरने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व फायरिंग हुई थी। जिसमें फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से एक युवक जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक इलाज हुआ।डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया। परिजनों के द्वारा अपने सवेक्षा अनुसार आरा शहर के चंदवा स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर कुमार जितेंद्र के द्वारा गोली से जख्मी युवक का ऑपरेशन कर गोली निकालकर जान बचाया गया।मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी भिखारी सिंह का 25 वर्षीय पुत्र गोलू सिंह हैं। इधर गोलू सिंह ने बताया कि सरकारी नल पर पानी भरने के विवाद को लेकर उसकी मां एवं पड़ोसी की महिलाओं से कहासुनी हुई थी। लेकिन उस समय बात खत्म हो गई थी। इसके बाद उसी विवाद में एक बार फिर तूल पकड़ लिया। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।जिसके बाद दूसरे पक्ष के एक युवक के द्वारा फायरिंग कर दी गई। जिसमें फायरिंग के दौरान उसे छर्रा लग गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी युवक गोलू सिंह ने गांव के ही सोनू सिंह पर फायरिंग करने एवं फायरिंग के दौरान उसे छर्रा लगने का उस पर आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Comments are closed.

Recent Post