



पडरौना से पनियहवा आ रही यात्री बस के तेज गति में अचानक पलटने से हुआ भीषण हादसा
एन एच 28 बी पर हुआ हादसा भारी संख्या में यात्रियों के मरने और दर्जनों के घायल होने की सम्भावना
✍️ जगमोहन काजी, संवाददाता
– अमिट लेख
हरनाटांड, (प. चम्पारण)। बीते दिवस उत्तरप्रदेश के पड़रौना से पनियहवा चलने वाली एक भाग्य लक्ष्मी नामक यात्री बस के तेजगति में अचानक पलट जाने से भीषण और ह्रदयविदारक घटना होने की खबर है।
अपुष्ट जानकारी के मुताबिक एनएच 28 बी पर रोजाना की भांति लगभग 48-50 सीटर यह बस पड़रौना से यात्रियों से खचाखच भरी हुयी असामान्य तेज़ गति से पनियहवा को जा रही थी, की अचानक पलट गयी। जिस घटना में भारी संख्या में लोगों के मरने और घायल होने की सम्भावना है।
बस के पलटते हीं आस पास के लोगों में इस सनसनीखेज हादसा से चीख और पुकार मच गई। आनन फानन में लोगों के सहयोग से बस में बुरी तरह दबे यात्रियों को सुरक्षित निकालने काम शुरू कर दिया। मौके पर एम्बुलेंस मंगाकर घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल पडरौना भेजा गया। प्रतिनिधि को हासिल हादसे से जुड़े एक वीडियो को खंगालने से प्रतीत होता है की इस बस दुर्घटना में काफ़ी यात्रियों की जान चली गयी है जबकि बहुत संख्या में अन्य यात्री घायल भी हुये हैँ।
बस में दबे यात्रियों को बचाने की होड़ में लोगों के परस्पर सहयोग को चारो खाने चित पलट चुकी बस को खड़ा कर दिया गया। हालांकि इस घटना में काल-कलवित हुये सटीक संख्या और घायल यात्रियों की वास्तविक संख्या की आधिकारिक तौर पर अमिट लेख पुष्टि नहीं करता।