



थाना क्षेत्र की पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान गोल चौक मार्केट से जी टाइप बिसहा निवासी एक जन को पकड़कर जेल भेज दिया है
✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (इंडो-नेपाल)। थाना क्षेत्र की पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान गोल चौक मार्केट से जी टाइप बिसहा निवासी एक जन को पकड़कर जेल भेज दिया है। एसआई महेश कुमार सिंह के अनुसार संध्या गश्ती के दौरान शराब छापेमारी करते हुए गोल चौक पहुंचे, तो कुछ लोगों को एक जगह एकत्रित देखा। एक व्यक्ति शराब के नशे में राहगीरों से अभद्र व्यवहार कर रहा था। जिसे कब्जे में लेकर पुलिस दल थाना लेकर आ गये और ब्रेथ एनलाइजर से चेक किया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद बिहार मद्य-निषेध की धारा के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।