AMIT LEKH

Post: मज़दूर ने कराया गांव के दबंगो पर मारपीट व लूट-पाट का मामला दर्ज़

मज़दूर ने कराया गांव के दबंगो पर मारपीट व लूट-पाट का मामला दर्ज़

पैसा लेकर काम पर नहीं जाने का आरोप लगा, लोहे के राॅड से वार कर 6 को किया घायल

✍️ रवि शर्मा, संवाददाता
– अमिट लेख

पिपराकोठी, (पूर्वी चम्पारण)। थाना क्षेत्र के बथना गांव में रूपया लेकर काम पर नहीं जाने का आरोप लगा, आरोपियों ने लोहे के राॅड व लाठी डंडे से मारपीट कर एक ही परिवार के 6 लोगो को घायल कर दिया। घायलों का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है। इस सम्बंध में घायल दीपक महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें उसने ग्रामीण राजू महतो, अकलू महतो, सिपाही महतो, संदीप कुमार, मिथुन कुमार, रामेश्वर महतो, सीमा देवी, प्रतिमा देवी व मीना देवी को आरोपित किया है। बताया है कि वह संध्या समय अपने घर पर था। उसी समय उक्त सभी लोग हरबा हथियार से लैश होकर दरवाजे पर आए और ठिकेदार से पैसा लेकर काम पर नहीं जाने का आरोप लगा भद्दी-भद्दी गालीयां देने लगे। घर में घुसकर बेरहमी से पीटने लगे। इस दौरान लोहे के राॅड से सर पर वार कर घायल कर दिया। वहीं बचाने आये भाई, भावे, पत्नी पुत्री व पिता को भी लाठी , राॅड से पीटकर घायल कर दिया। जहां ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल पहूंचाया। आवेदक ने तीस हजार नगद रूपया व आभूषण छीनने, बाईक को क्षतिग्रस्त करने आदि का आरोप लगाया है। इधर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजु महतो व रामेश्वर महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Comments are closed.

Recent Post