



प्रत्येक पीड़ित परिवार के मुखिया को क्रमशः 19-19 हजार रूपया का चैक जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के कर कमलों द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्य को प्रदान किया गया
✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। मधुबनी प्रखंड अंतर्गत खोतहवा पंचायत के देवीपुर योगी टोला में पिछले सप्ताह भीषण अग्नि कांड हुयी थी। जिसके सन्दर्भ में बताया गया कि अनेकों घर जलकर राख हो गये।
इसमें रहने वाले परिवार बेघर हो गये। अग्नि पीड़ितों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता, सरकारी योजना के उपलक्ष्य में प्रत्येक पीड़ित परिवार के मुखिया को क्रमशः 19-19 हजार रूपया का चैक जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के कर कमलों द्वारा पीड़ित परिवार के सदस्य को प्रदान किया गया। और जिलाधिकारी द्वारा अन्य सभी दी जा सकने वाली सहायता का आश्वासन दिया गया।
इस वितरण समारोह में उपस्थित अनुमंडलाधिकारी, बगहा डॉ. अनुपमा, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत, अनिल कुमार राय, जिला आपदा प्रभारी, विपिन कुमार राय, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, अनंत कुमार द्वारा भी पीड़ितों को चैक वितरित किया गया।
इस वितरण समारोह में जनप्रतिनिधियों में वाल्मीकिनगर विधायक, इस क्षेत्र के प्रमुख, मुखिया, बीडीओ एवं सीओ आदि द्वारा भी अग्निपीड़ितों के परिवार को चैक प्रदान की गयी। अग्नि पीड़ितों द्वारा अपनी-अपनी आर्थिक, सामाजिक मानसिक नुकसान से जिलाधिकारी महोदय को रू-ब-रू किया गया एवं तुरंत सहायता की मांग की गयी। बताया गया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अग्नि पीड़ितों के भोजन की व्यवस्था वैकल्पिक व्यवस्था होने तक की जायेगी।