![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 27 स्थित डफरखा में अपने पोते (पौत्र) की शादी कराने पहुंचे दादा को शराती पार्टी के लोगों ने लाठी-डंडे से मार -मार कर मौत के घाट उतार दिया है
✍️ जितेन्द्र कुमार, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
सुपौल, (विशेष)। बिहार के सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 27 स्थित डफरखा में अपने पोते (पौत्र) की शादी कराने पहुंचे दादा को शराती पार्टी के लोगों ने लाठी-डंडे से मार -मार कर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। घटना को लेकर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मिरजवा पंचायत के झरकाहा गांव से त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड-27 निवासी बिनोद यादव के घर बारात पहुंची थी। जहां बिनोद यादव की बेटी रूपम कुमारी और रविंद्र यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार संग शादी को लेकर जश्न का माहौल था। धूम-धाम से शादी संपन्न होने के बाद जब बारात में शामिल लोग वाहनों से वापस लौटने लगे तो गांव के ही कुछ लोगों ने जबरन खर्च (रुपए) देने की मांग करते हुए गाड़ी रुकवा दी। इस दौरान रंगदारी नहीं देने पर बारातियों की पिटाई शुरू कर दी गई। बीच-बचाव में पहुंचे लभगभ 70 वर्षीय रामजी यादव की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। इधर, घटना की पुष्टि करते हुए त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि बारात लौटने के दौरान गाड़ी रुकवा कर रुपये (खर्च) देने की डिमांड की जा रही थी। रुपये नहीं देने पर बारात में शामिल लोगों की पिटाई के दैरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है। वारदात गुरुवार तड़के सुबह लगभग 4-5 बजे की बताई जा रही है।