AMIT LEKH

Post: भूमि विवाद में घायल व्यक्ति ने चिकित्सा क्रम में तोड़ा दम

भूमि विवाद में घायल व्यक्ति ने चिकित्सा क्रम में तोड़ा दम

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल प्रमोद सिंह की मौत इलाज के दौरान पीजीआई लखनऊ में 6 जून की शाम हो गई

✍️ सह- संपादक
– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। बैरिया थाना अंतर्गत मियांपुर तिलंगही ग्राम में भूमि विवाद को लेकर। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल प्रमोद सिंह की मौत इलाज के दौरान पीजीआई लखनऊ में 6 जून की शाम हो गई।

बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें प्रमोद साह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें तत्काल इलाज हेतु बैरिया पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण बेहतर इलाज हेतु उनके परिजनों द्वारा पीजीआई, लखनऊ ले जाया गया। जहाँ उनकी मौत इलाज के दरम्यान हो गई। इस घटना को लेकर दो पक्षों के बीच भारी तनाव कायम है।

Recent Post