प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल को लोकसभा बजट समिति का चेयरमैन बनाया है
केन्द्रीय जल एवं जहाजरानी मंत्री शांतनु ठाकुर शुक्रवार को पहली बार आएंगे बेतिया : सांसद
✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल को लोकसभा बजट समिति का चेयरमैन बनाया है।
जिसको लेकर श्री जायसवाल ने प्रधानमंत्री और लोक सभाअध्यक्ष को हार्दिक बधाई देते हुए मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि 9 जून को केंद्रीय जल एवं जहाजरानी मंत्री शांतनु ठाकुर पहली बार बेतिया आ रहे हैं। इस दौरान बेतिया, चनपटिया एवं सुगौली विधानसभा क्षेत्र में वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिसके तहत केंद्रीय जल एवं जहाजरानी मंत्री विभिन्न जगहों पर पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे और उनसे वार्ता करेंगे। सबसे पहले वह कठैया में भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। फिर बेतिया विधानसभा में पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व वार्ता करेंगे। उसके बाद वो चनपटिया नव परिवर्तन जोन में जाएंगे जहाँ वो पीएमइजीपी के जितने भी लाभार्थी हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री से बिना गारंटी ऋण मिला है, उनसे मिलेंगे और संवाद करेंगे। साथ ही साथ उनको मिलने वाली सुविधाओं और कठिनाइयों पर विशेष चर्चा भी करेंगे। उसके बाद वे सुगौली विधानसभा क्षेत्र के किसानों से भी संवाद करेंगे।डॉक्टर जयसवाल देश में एक साथ घटित दो बड़ी घटनाओं की चर्चा करते हुए दुख एवं चिंता जताया है। आगे उन्होंने उड़ीसा के बालासोर में रेल दुर्घटना पर भारी दुख जताते हुए कहा कि इस घड़ी में हमारे प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पूरी तरह इस दुर्घटना से प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है तथा हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। आगे कहा कि प्रदेश के भागलपुर में नवनिर्मित रेल पुल का ध्वस्त हो जाना एक बहुत बड़ी घटना है जो बिहार सरकार की भ्रष्ट कार्यकलापों का प्रत्यक्ष प्रमाण है। इसके पूर्व भी एक नवनिर्मित पुल ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने पुल बनाने वाली कंपनी को प्रतिबंधित कर दिया था लेकिन जब तेजस्वी यादव पथ निर्माण मंत्री बने तो किस परिस्थिति में फिर उसी कंपनी को यह पुल बनाने का ठेका, उसी कंपनी को दे दिया गया था यह एक गंभीर जांच का विषय है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद जयसवाल को लोक सभा बजट समिति का चेयरमैन बनाए जाने पर उन्हें माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र प्रदान कर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, भाजपा नेता विजय चौधरी, रिंकी गुप्ता, रवि सिंह, दीपेंद्र सर्राफ आदि उपस्थित थे।