AMIT LEKH

Post: बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्ति को लेकर शिक्षकों ने कसी कमर

बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्ति को लेकर शिक्षकों ने कसी कमर

* शिक्षकों ने किया एलान सफलता की प्राप्ति तक संघर्ष रहेगा जारी 

● गांधी की कर्मभूमि भितिहरवा गांधी आश्रम से शिक्षकों ने लिया संकल्प, महासंघ करेगा महा आंदोलन

✍️ प्रमंडलीय ब्यूरो, रूचि सिंह सेंगर

– अमिट लेख

सारण/छपरा। पश्चिमी चम्पारण..बापू की कर्मभूमि चम्पारण की धरती भितिहरवा गांधी आश्रम पर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के बैनर तले बैठक करते हुए शिक्षकों ने बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्ति तक संघर्ष जारी रखने का लिया संकल्प।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार एवं कार्यकारी प्रदेश संयोजक नवनीत कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षकों के मान सम्मान एवं अधिकारों के लिए महासंघ सदैव तत्पर तथा संघर्षरत रहा है और आगे भी रहेगा।

प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि सरकार अविलंब शिक्षक नियमावली 2023 को संसोधित करते हुए सूबे के तमाम नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा दे अन्यथा आगामी मानसूत्र सत्र मे सूबे के लाखों शिक्षक बिहार विधान सभा के समक्ष एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर एवं सारण प्रमण्डलीय संयोजक अरबिन्द कुमार ने कहा कि सरकार जबतक हमारे न्यायोचित मांग बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा नही दे देती तबतक हमारा संघर्ष जारी रहेगा और आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव मे इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। बैठक मे मुख्य रूप से मोतिहारी जिलाध्यक्ष सूर्यकांत पाठक, केशव राम, ओमप्रकाश कुमार, पंकज कुमार, शशिशेखर गुप्ता, राजेश कुमार, अरबिन्द कुमार सिंह एवं उमेश सिंह शामिल रहे।

Comments are closed.

Recent Post