



उचित कागजात व संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसएसबी ने सम्बंधित व्यक्ति को स्थानीय पुलिस थाना के हवाले किया।
✍️ नन्दलाल पटेल, हमारे प्रतिनिधि
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर /विशेष। सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के अनुसार एसएसबी 21 वीं बटालियन के गंडक बराज बी कंपनी के जवानों ने बृहस्पतिवार के तड़के करीब 6 बजे इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज पर जांच व चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से लगभग 3 लाख 40 हज़ार इंडियन करेंसी बरामद किया है । व्यक्ति से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संदिग्ध व्यक्ति को वाल्मीकिनगर पुलिस के हवाले कर दिया है। थानाध्यक्ष विजय राय ने बताया कि व्यक्ति मोतिहारी का रहने वाला है जिसका नाम मोती सहनी के रूप में पहचान हुई है। इन्होंने आगे बताया कि मामले की जांचपड़ताल की जा रही है।