AMIT LEKH

Post: पॉलीथिन और थर्मकोल के उन्मूलन का चलाया अभियान

पॉलीथिन और थर्मकोल के उन्मूलन का चलाया अभियान

जगदीशपुर सदर बाजार में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार एवं नगर पंचायत के जेई रोशन कुमार पांडे के नेतृत्व में थर्माकोल एवं पॉलिथीन को लेकर छापामारी की गई 

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख
जगदीशपुर, (विशेष)। नगर के सदर बाजार स्थित सभी दुकान पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार एवं नगर पंचायत के जेई रोशन कुमार पांडे के संयुक्त नेतृत्व में।

प्लास्टिक बहिष्कार के नियति से उससे जुड़े उत्पादन क्रमशः पॉलीथिन और थर्मकोल से बने समानों से परहेज कर। उसका समूल परित्याग करने का अभियान चलाया गया। नगर पंचायत के कर्मी सहित सफाई निरीक्षक चीकू जी सहित अन्य कर्मियों ने थर्मोकोल एवं पॉलिथीन को लेकर छापा डाला

और दुकानदारों को हिदायत दी कि पॉलिथीन एवं थर्माकोल अपने दुकान पर न रखें। नगर पंचायत द्वारा हिदायत दी गयी की अगर आगे दुकानों में पॉलीथिन अथवा थर्मकोल बिक्री के लिए रखा मिलता है तो विधि सम्मत कठोर कार्यवाही की जाएगी। छापा पड़ने से दुकानदारों में खलबली और हड़कंप मच गया है।

Recent Post