![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
राष्ट्रीय राजमार्ग 28,पर वाटगंज चौक के समीप तेज रफ्तार बस की ठोकर से सड़क पार कर रहे साइकिल सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई
✍️ रवि शर्मा, संवाददाता
– अमिट लेख
पिपराकोठी, (पूर्वी चम्पारण)। राष्ट्रीय राजमार्ग 28, पर वाटगंज चौक के समीप तेज रफ्तार बस की ठोकर से सड़क पार कर रहे साइकिल सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव निवासी 65 वर्षीय भूखल सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया।
जिसकी सूचना मिलते ही पिपरा थाना की पुलिस बस को पकड़ जब्त कर लिया। घटना सुबह 9.30 बजे के करीब की है। घटना से आक्रोशित लोगों ने वाटगंज चौक पर शव को रख कर एनएच को जाम कर दिया। इस दौरान भिड़ में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने शीत बसंत नामक एक अन्य बस को क्षतिग्रस्त कर दिया।
वहीं मिडिया कर्मीयो के फोटो खिंचाने का भी विरोध कर रहे थे। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र मनोज सिंह ने बताया जाता है कि उसके पिता लकड़ी खरीद बिक्री का कारोबार करते थे। इसी सिलसिले में वे घर से साइकिल पर सवार हो चिरान मिल में जा रहे थे। इसी दौरान वे वाटगंज चौक के पास सड़क पार कर रहे थे कि मोतिहारी के तरफ से तेज रफ्तार मे आ रही जय माता दी बस के लापरवाह चालक ने ठोकर मार मौके से फरार हो गया।
जिसका स्थानीय लोगों ने पीछा करते हुए पिपरा थाना की पुलिस को सूचना दी और बस पकड़ लिया। उधर घटना से आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम के कारण करीब दो घंटे अफरा तफरी मची रही। आवागमन बाधित रहा व सड़क पर वाहनो की लम्बी कतारें लगी रहीं। जिससे यात्रि व छोटे वाहनों पर सवार लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जान करने वालो में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वाहनों के नुकसान के साथ लोगों के साथ भी बदतमीजी भी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझा बुझाकर सामान्य व्यवस्था बहाल किया।