AMIT LEKH

Post: घर में लगी आग, दो गायों के साथ बछड़ा जलकर खाक हुआ

घर में लगी आग, दो गायों के साथ बछड़ा जलकर खाक हुआ

करवा गांव में लगी अचानक आग से दो गाय सहित एक बछड़ा जलकर राख हो गया है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण जिला के फेनहारा थाना क्षेत्र के मन करवा गांव में लगी अचानक आग से दो गाय सहित एक बछड़ा जलकर राख हो गया है। जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मनकरवा गांव निवासी शंभू साहनी व हरेंद्र साहनी का दो गाय व एक बछड़ा सहित घर जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि हल्का कर्मचारी द्वारा अग्नि पीड़ितों के क्षत्ति का आकलन करा उचित मुआवजा दिया जाएगा।

Recent Post