![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी नेता लोगों को सरकार की उपलब्धियां बता रहे है
यह अलग बात है की इन बीते नौ सालों में मोदी जी ने बिहार को कुछ ना दिया, जबकि इनके दल की सहभागिता में प्रदेश की सरकार भी चली
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी नेता लोगों को सरकार की उपलब्धियां बता रहे है। इसको लेकर शहर-शहर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। यह अलग बात है की इन बीते नौ सालों में मोदी जी ने बिहार को कुछ ना दिया, जबकि इनके दल की सहभागिता में प्रदेश की सरकार भी चली। इस कड़ी में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी मोतिहारी पहुंचे। यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की हैसियत अब एक सूचनावाहक यानी मुंशी की तरह हो गई है। अब उनका ये बताना ही काम रह गया है कि ‘विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। आप जरूर आइए उनको गलतफहमी हो गई है कि वो विपक्ष के नेता बन गए है। जबकि हकीकत ये है कि उनको अब कोई स्वीकार करने वाला नहीं है। इसके साथ ही सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि हम तो चाहते है कि राहुल विपक्ष का चेहरा हों और उनके साथ हमारी लड़ाई हो। ये तो तय है कि विपक्षी दलों में सबसे ज्यादा सीटें किसी दल को मिलेंगी तो वो कांग्रेस है। हम भी एक मजबूत विपक्ष से लड़ने के लिए तैयार है। विपक्षी दलों को राहुल गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए।