नौरंगिया पुलिस ने हज़ारों लिटर पेट्रोलियम पदार्थ से भरे मिनी टैंकर को जप्त किया है
दरअसल पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी कर मिनी टैंकर उत्तर प्रदेश के तरफ से बिहार की ओर आ रहा था
✍️ जगमोहन काज़ी, संवाददाता
– अमिट लेख
हरनाटांड, (विशेष)। बड़ी ख़बर बगहा से है जहां नौरंगिया पुलिस ने हज़ारों लिटर पेट्रोलियम पदार्थ से भरे मिनी टैंकर को जप्त किया है। दरअसल पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी कर मिनी टैंकर उत्तर प्रदेश के तरफ से बिहार की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि ज़ब्त मिनी टैंकर इंडियन ऑयल के सुभद्रा किसान सेवा केंद्र का है। सुभद्रा किसान सेवा केंद्र का मिनी टैंकर हर्नाटांड़ के इंडियन पेट्रोल पंप का है। नौरंगिया पुलिस ने इसकी सूचना एसडीएम समेत एमओ को दी है। जिसके बाद एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह ने बगहा दो प्रखंड के एमओ को जांच का निर्देश दिया है। इस मामले में एमओ प्रशांत पांडे ने बताया कि सुभद्रा किसान सेवा केंद्र का मिनी टैंकर जिसमें क़रीब 2 हजार लीटर डीजल लोड किया गया है। जो सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के तरफ से लाया जा रहा था। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि यह डीजल उत्तर प्रदेश से बिहार में बेचने के लिए लाया जा रहा था। वही पम्प कर्मी का कहना है कि डीजल वन विभाग को सप्लाई करने गया था। इस मामले में पुलिस बता रही है कि डीजल लाने के समय कोई भी कागजात चालक व कर्मी के द्वारा नहीं दिखाया गया। जहां पर डीजल दिया गया है ना तो उसकी रिसीविंग दिखाई गई और ना ही कोई गाड़ी का कागजात दिखाया गया है। फिलहाल इस मामले की पूरी रिपोर्ट SDM को सौंप दी गई है। इसके साथ ही किसान सेवा केंद्र किन-किन जगहों पर डीजल दे सकता है इसकी भी जांच की जा रही है। क्यों चोरी छिपे उत्तर प्रदेश से इसकी खेप लाकर कालाबाज़ारी किया जा रहा था।
बता दें कि बिहार के वनिस्पत सीमावर्ती यूपी में डीजल की कीमत 89.87 रुपए है जबकि पेट्रोल की कीमत 96.69 रुपए है प्रति लीटर है। ऐसे में डीजल पर 6.12 रुपये जबकि पेट्रोल पर क़रीब 13 रुपए प्रति लीटर की बचत है। इस प्रकार मात्र 12 से 15 किलोमीटर की सफर कर उत्तर प्रदेश से लोग डीजल व पेट्रोल लेकर बिहार में बेच रहे हैं। बॉर्डर पर मोटरसाइकिल से बड़े पैमाने में उत्तर प्रदेश से डीजल लाकर बिहार में बेचे जाने का भी खुलासा पूर्व में हो चुका है । जिसमें कई दफा पुलिस ने एक्शन भी लिया है। अब यह खुलासा हुआ है कि पेट्रोल पंप के द्वारा डीजल व पेट्रोल लाकर बिहार में बेचने का अवैध काम किया जा रहा है। फिलहाल यह मामला जांच के दायरे में है।
ऐसे में जानकारो की माने तो पेट्रोल पंप के द्वारा उत्तर प्रदेश से डीजल और पेट्रोल लाकर बिहार में बेचा जा रहा है। जिससे बिहार के राजस्व को काफी क्षति हो रही है औऱ इंडियन ऑयल पम्प संचालक व कर्मी ग्राहकों को चुना लगाकर मालामाल हो रहे हैं ।
बाइट- सीताराम कुमार, हिरासत में लिया गया इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प कर्मी, टोपी पहने
बाइट- प्रशांत कुमार पांडेय, आपूर्ति पदाधिकारी, बगहा 2 सफ़ेद रंग के शर्ट पहने