



नरवल-बरवल क्षेत्र के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में मिड-डे-मील खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ने के मामले में बगहा के पटखौली थाना में एक अभिभावक ने एफ आई आर दर्ज कराया है
✍️ कमलेश यादव, संवाददाता
– अमिट लेख
सेमरा बाजार, (विशेष)। पश्चिम चंपारण जिले के नरवल-बरवल क्षेत्र के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में मिड-डे-मील खाने के बाद बच्चे बीमार पड़ने के मामले में बगहा के पटखौली थाना में एक अभिभावक ने एफ आई आर दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में भोजन आपूर्ति करने वाले एनजीओ को जिम्मेवार ठहराया गया है। पुलिस मामले में अनुसंधान कर कार्रवाई में जुटी है। वही मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, एनएचआरसी ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने देखा है कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री, यदि सत्य है, तो बच्चों के मानवाधिकारों का उल्लंघन है। जाहिर है, स्कूल के अधिकारियों की ओर से निरीक्षण में चूक हुई थी, जिसके कारण भोजन अस्वास्थ्यकारी तरीके से तैयार किया गया और छात्रों को परोसा गया। तदनुसार, इसने बिहार सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।