AMIT LEKH

Post: पार्टी कार्यालय में अपने सुप्रीमों का मनाया जन्मोत्सव

पार्टी कार्यालय में अपने सुप्रीमों का मनाया जन्मोत्सव

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिवस स्थानीय कार्यालय में मनाया गया

इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया नें महा दलितों को कराया भोजन

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

जगदीशपुर, (आरा/सारण)। लालू प्रसाद का 76 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से स्थानीय राजद कार्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया ने अपने हाथों से भोजन परोस कर महा दलितों को खिलाया।

साथ ही साथ मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय नहीं अंतरराष्ट्रीय नेता हैं और उनके देखरेख में हीं महागठबंधन एकजुट हो रहा है। ताकि केंद्र की मोदी सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में मात दिया जा सके। उन्होंने अभी कहा कि उनके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष कार्यालय में हम लोग महा दलितों को भोजन खिलाते हैं। वही इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान, राजद नेता अनिल सिंह सहित अन्य राजद नेता शामिल रहे। वहीं पूर्व विधायक भाई दिनेश ने भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि लालू यादव सामाजिक न्याय के गरीबों एवं दलितों के मसीहा है़ं।

Recent Post