मझार गोड़िया टोला ढाला के पास बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो बच्ची की मौत
✍️ पप्पू पंडित, संवाददाता
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (पूर्वी चम्पारण)। थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी पंचायत स्थित मझार गोड़िया टोला ढाला के पास बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के क्रम में दो बच्ची की डूब जाने से मौत हो गई।
रविवार की संध्या 4 बजे के करीब चार से पांच बच्चे नदी में नहाने के लिए बढ़ी गंडक नदी में गई थी। वही नहाने के क्रम में अधिक पानी में जाने के कारण दो बच्ची डूब गई। शोर सुनकर अगल बगल के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों बच्ची को बचाने की कोशिश की। पर रामजन्म सहनी के 16 वर्षीय पुत्री आनंदी कुमारी तथा बुनीलाल सहनी के 12 वर्षीय पुत्री पीहू कुमारी की डूबने से मौत हो गई थी।