AMIT LEKH

Post: ग्राहकों का रुपये लेकर भागा एल एंड टी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी

ग्राहकों का रुपये लेकर भागा एल एंड टी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी

ग्राहकों का रुपये लेकर एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी भागा, लगा धोखाधड़ी का आरोप,दर्ज हुई प्राथमिकी

✍️ जितेन्द्र कुमार, जिला ब्यूरो

– अमिट लेख

सुपौल, (विशेष)। जिले के त्रिवेणीगंज से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के डपरखा स्थित एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के पूर्व कर्मचारी पर ग्राहकों से रुपये लेकर भागने का आरोप लगा है। इस संबंध में डपरखा स्थित एल एंड टी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर पवन कुमार ने स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है। मैनेजर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि डपरखा स्थित एल एंड टी फायनांस कंपनी में पूर्व में कार्यरत कंपनी के फ्रंटलाइन ऑफिसर बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र निवासी कुणाल किशोर कंपनी के ब्रांच एरिया क्षेत्र में ग्राहकों के समूह से क़िस्त लेकर ब्रांच में जमा करना था।कुणाल किशोर ने अपने कार्यकाल में कुल 8 ग्राहकों से मासिक क़िस्त कुल राशि 37 हजार रुपये प्राप्त किया और कंपनी में जमा करने के बजाय उस राशि का गबन कर लिया।कंपनी के ब्रांच मैनेजर ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि आरोपी कुणाल किशोर की इस कार्यशैली से कंपनी को आर्थिक क्षति तो हुई ही है। कंपनी के मान-सम्मान प्रतिष्ठा को भी नुकसान हुआ है। आरोपी कुणाल किशोर द्वारा वर्ष 2021 के जुलाई से वर्ष 2022 के मार्च तक इस घटना को अंजाम दिया गया है।मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी के डपरखा स्थित ब्रांच मैनेजर से उक्त प्राप्त लिखित आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 246/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।

Recent Post