AMIT LEKH

Post: थाने में तैनात हवलदार पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

थाने में तैनात हवलदार पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

सुपौल के निर्मली थाने में तैनात हवलदार पर महिला से दुष्कर्म का आरोप, थाने में की शिकायत

जांच में जुटी पुलिस, निर्मली एसडीपीओ का सुरक्षा गार्ड है आरोपी

✍️ जितेन्द्र कुमार, जिला ब्यूरो

– अमिट लेख

सुपौल, (विशेष)। सुपौल के निर्मली अनुमंडल मुख्यालय में एक हवलदार द्वारा महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाबत पीड़िता ने निर्मली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वही एक चौकीदार तथा एक महिला पर हवलदार के सहयोग का आरोप है। आरोपी हवलदार निर्मली एसडीपीओ का सुरक्षा गार्ड बताया जा रहा है। घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। महिला का आरोप है कि वह बीती रात निर्मली बाजार से अपने घर जा रही थी। इसी क्रम में प्रोफेसर कॉलोनी स्थित उमेश नायक के घर के समीप पहुंची तो वहां एक महिला मिली, जो उसे बर्तन साफ करने के बहाने प्रोफेसर निर्मल ठाकुर के खाली मकान में ले गई। यहां चौकीदार बौआ लाल मंडल के कमरे में उसे ले जाकर छोड़ दिया गया, जहां पूर्व से ही निर्मली थाने में तैनात एक हवलदार राम शंकर वर्मा बैठा था। आरोप है कि हवलदार राम शंकर वर्मा ने कमरा बंद कर महिला से जबरन दुष्कर्म किया। हालांकि पीड़िता के शोर मचाने पर वहां स्थानीय राम प्रसाद पासवान, अरुण कामत, राकेश कुमार कामत, पप्पू कामत, बिरेन्द्र मुखिया सहित अन्य लोग पहुंच गए। जिसके बाद आरोपी राम शंकर वर्मा वहाँ से एस्बेस्टस के घर पर कूद कर भाग निकला। जिससे एस्बेस्टस भी टूट गया है। पीड़िता ने मामले में चौकीदार बौआ लाल मंडल के मिलीभगत की भी शंका जताई है। आरोप लगाया कि जाते-जाते राम शंकर वर्मा ने धमकी देते हुए कहा कि इस घटना को किसी को मत बताना, क्योकि मै पुलिस वाला हूँ। किसी को बताओगी तो तुम्हारे पुरे परिवार को बर्बाद कर देंगे। आपको बता दें कि देर रात हुई घटना के बाद भी कुछ देर के लिए हंगामा मचा था। हालांकि रात ज्यादा होने के कारण मामला शांत हो गया। लेकिन आज सुबह एक बार फिर मामले ने तुल पकड़ा और लोग आरोपी की तलाश में थाना परिसर स्थित एसडीपीओ के पुराने आवास पहुंचे। घटना को लेकर पीड़िता को भी लोगों से काफी कुछ सुनना पड़ा। बाद में घटना की थाने में लिखित शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इधर, निर्मली एसडीपीओ राजू रंजन कुमार ने बताया कि घटना के बाबत पीड़िता की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post