AMIT LEKH

Post: कोरल में रास्ता के विवाद में हुई मारपीट, 6 हुये घायल

कोरल में रास्ता के विवाद में हुई मारपीट, 6 हुये घायल

रास्ता विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

✍️ पप्पू पंडित, संवाददाता

– अमिट लेख

पकड़ीदयाल, (पूर्वी चम्पारण)। कोरल में रास्ता विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सबका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। इस घटना में घायल भूषण साह ने थाना में आवेदन देकर नंदकिशोर राय, रविंद्र कुमार यादव सहित बारह लोगों पर लाठी, डंडे, लोहे के रड एवं फरसा से मारकर आधा दर्जन लोगों को बुरी तरह घायल करने का आरोप लगाया है।घटना के बारे में भूषण साह ने बताया कि रास्ता अमीन ने नापी कर खूंटा हला दिया था। जिसे नंदकिशोर राय ने उखाड़ कर फेंक दिया।

Recent Post