न्यू एजुकेशन पॉलिसी-2020 प्रॉस्पेक्टस एंड चैलेंजेज इन हायर एजुकेशन विद इंटरवेंशन ऑफ आईसीटी पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन सोमवार को हुआ
✍️ जितेन्द्र कुमार, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
सुपौल, (विशेष)। अनूप लाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज में न्यू एजुकेशन पॉलिसी-2020 प्रॉस्पेक्टस एंड चैलेंजेज इन हायर एजुकेशन विद इंटरवेंशन ऑफ आईसीटी पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन सोमवार को हुआ। सेमिनार में वक्ताओं ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी को रोजगारोनुमख बताया। वक्ताओं ने कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी में कौशल विकास पर जोर दिया गया है। समापन अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार अरविंद ने कहा कि ए एल वाई कॉलेज ने बेहतर सेमिनार आयोजित कर प्रतिभागियों को जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी को अपना कर हम आगे बढ़ सकते हैं। कॉलेज के सचिव श्री कपलेश्वर यादव ने कहा कि कॉलेज में ऐसे सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य सहित कॉलेज के सभी शिक्षक और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। सेमिनार में पांच पांच विद्वान कुलपतियों को सुनने का मौका मिला यह सराहनीय है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव ने सफल आयोजन के लिए सबों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कॉलेज को नेक से मान्यता लेने में यह सेमिनार सहायक सिद्ध होगा। पत्रकार उपेंद्र चंदन ने कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके में स्थापित कॉलेज में ऐसे सेमिनार से इस इलाके के छात्रों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर सेमिनार को सफल करने में सभी विद्वान कुलपतियों को बधाई दी। सेमिनार का समीक्षा भाषण सीएम साइंस कॉलेज मधेपुरा के वाणिज्य विभागाध्यक्ष सह सेमिनार के मीडिया प्रभारी डॉ. संजय कुमार उर्फ संजय परमार ने किया। उन्होंने सेमिनार को समीचीन बताते हुए इसे बेहद सफल बताया। सेमिनार का संचालन तरुण सिंह राठौड़, आयोजन सचिव डॉ.अशोक कुमार, उड़ीसा से आए शिक्षा सलाहकारदिलीप मंगराज,पूर्व सचिव कामेश्वर यादव,डॉक्टर सुरेश कुमार प्रोफेसर रामानंद सिंह, प्रोफेसर शिवचंद्र यादव,प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद यादव,डॉ हेमंत कुमार, प्रोफेसर अरुण कुमार, प्रोफेसर प्रदीप प्रकाश, डॉ सुदीत नारायण यादव, प्रोफ़ेसर देव नारायण यादव, प्रोफ़ेसर कमलाकांत यादव, आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विद्यानंद यादव प्रोफेसर रामचंद्र यादव प्रोफेसर अशोक कुमार डॉ सदानंद यादव प्रोफेसर सदानंद प्रसाद यादव डॉक्टर अरविंद प्रसाद डॉ अरविंद कुमार प्रोफेसर अरविंद कुमार प्रोफ़ेसर महेश सर्राफ प्रोफेसर विनोद कुमार विमल डॉ अरुण कुमार प्रोफ़ेसर कुलानंद यादव प्रोफेसर इंद्रदेव यादव प्रोफेसर आलोक कुमार प्रोफेसर शंभू यादव डॉक्टर रंभा कुमारी प्रोफेसर माधुरी लता प्रोफेसर कुमारी पूनम प्रोफेसर सुधा कुमारी प्रोफेसर रंजना कुमारी प्रोफेसर हरिवंश पौदार कम्युनिटी कॉलेज के प्रोफेसर राकेश कुमार सोनू स्नेहिल मृत्युंजय कुमार सुरेंद्र कुमार भूषण कुमार गगन कुमार दिग्दर्शन उर्फ राजू दिलीप दिवाकर प्रभात कुमार रंजन कुमार राज नारायण भगत मनोज कुमार. एनएसएस की छात्र-छात्राएं सेमिनार के सभी प्रतिभागी सहित अन्य मौजूद थे।