AMIT LEKH

Post: यूपीएससी के मेधावी सुशांत को किया सम्मानित

यूपीएससी के मेधावी सुशांत को किया सम्मानित

सुशांत को मिथिला पब्लिक स्कूल भदेश्वर फरविसगंज की ओर से रविवार को वीरपुर स्थित लालू होटल में एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया

✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। यूपीएससी में 122 वा रेंक लाकर वीरपुर को गौरवान्वित करने वाले कुमार सुशांत को मिथिला पब्लिक स्कूल भदेश्वर फरविसगंज की ओर से रविवार को वीरपुर स्थित लालू होटल में एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत एसडीएम कुमार सत्येन्द्र यादव , प्राचार्य पुतुल मिश्रा, डायरेक्टर बिपुल मिश्रा, कुमार शुशांत, उनके पिता अरविंद पाठक एवं उनकी माता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मोके पर एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि बच्चे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करे तथा इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार प्रयास करे सफलता अवश्य मिलेगी।सुशांत की सफलता की भी यही कहानी है। उन्होंने कहा कि बच्चों में भटकाव अधिक होता है। इसे रोकने और उसको सही दिशा देने का प्रयास करें।

प्राचार्य पुतुल मिश्रा का कहना था कि सुशांत शुरू से मेधावी छात्र रहा है।उसकी सफलता पर पूरा स्कूल परिवार अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अन्य बच्चे भी इनकी सफलता से सिख लेंगे और आगे जाकर सफल होंगे। कार्यक्रम को अन्य कई वक्ताओ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों में आर्या, मृदुला, दीपक्षी, दिव्या, एकता, मुस्कान, मंगलम, तपस्या, सगुन, केशव वाला के द्वारा स्वागत गान तथा सरस्वती बंदना की प्रस्तुति की गई ।ततपश्चात एसडीएम श्री कुमार एवम प्राचार्या श्रीमती मिश्रा के द्वारा सुशांत को मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक रजनीकांत झा, पंकज कुमार झा, तिथि चटर्जी, मंजुला ठाकुर, हरेंद्र झा, अभय कुमार सिंह मुन्ना, डॉ कौशल किशोर सिंह, बिजेंद्र कुमार सिंह, किषोर मरीक, रामेश्वर भगत, ,जयशंकर कुमार, राजेन्द्र झा, पंकज कुमार सिंह, अरविंद खेडवार, सुल्ताना परवीन ,शेखर घोष ,उमेश गुप्ता, सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।मंच संचालन ओपी राजू एवं गोविंद मिश्रा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रीति मैडम के द्वारा किया गया।

Recent Post