वीरपुर नगर पंचायत निवासी रमेश प्रसाद मेहता के पुत्र सौरभ कुमार ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल कर अपने समाज और जिले का नाम रोशन किया
✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। वीरपुर नगर पंचायत निवासी रमेश प्रसाद मेहता के पुत्र सौरभ कुमार ने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल कर अपने समाज और जिले का नाम रोशन किया। वही वीरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील शाह ने बताया कि सौरभ को बचपन से ही शिक्षा एवं खेल के प्रति काफी रुचि थी। वही सौरभ ने नगर पंचायत वीरपुर में ही रहकर मेहनत कर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री हासिल की उसके बाद उन्होंने सामाजिक विज्ञान संकाय अर्थशास्त्र विषय से पीएचडी की उपाधि हासिल की। इनका शोध का विषय बिहार में खेतिहर मजदूरों की समस्या एवं समाधान सुपौल जिला के संदर्भ में एक समीक्षात्मक अध्ययन था। सौरभ कुमार ने प्रोफेसर डॉक्टर आर के पी रमन के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया। जो कि वर्तमान में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति हैं। इन्होंने सामाजिक परिवर्तन में पीएचडी की उपाधि हासिल कर समाज और जिले का नाम रोशन किया है। वही समाज एवं परिजनों में खुशी दिखी साथ ही उनके सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।