AMIT LEKH

Post: चोरी गयी मोबाइल और मोटरसाइकिल असली धारक को लौटाया

चोरी गयी मोबाइल और मोटरसाइकिल असली धारक को लौटाया

जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

जिला पुलिस की टीम की नई पहल से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटने लगी है। पुलिस चोरी गई मोबाईल व बाइक बरामदगी को लेकर गठित स्पेशल टीम ने उपलब्धि हासिल की है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। जिला पुलिस टीम की नई पहल से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटने लगी है। चोरी गई मोबाईल व बाइक बरामदगी को लेकर पुलिस की गठित स्पेशल टीम ने उपलब्धि हासिल की है। साईबर क्राइम सहित चोरी छिन्नतई की घटना पर अंकुश लगाने का जो प्रयास किया गया है। उसकी प्रशंसा होने लगी है। सोमवार को एसपी कार्यालय स्थित सभागार में चोरी गई 56 मोबाईल, चोरी गई 10 मोटरसाईकिल बरामद कर असली धारको को सुपुर्द किया गया। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश के ख्याल से एएसपी सदर श्रीराज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। जो लगातार वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर बरामदगी कर रही है। टीम में पुअनि मनीष कुमार, पुअनि ज्वाला सिंह, पुअनि अखिलेश कुमार मिश्रा, पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि मिथिलेश कुमार, पुअनि अभिनव दुबे के साथ ही जिला सूचना इकाई के अन्य कर्मी शामिल है।

Recent Post