सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। आरा शहर के मौला बाग स्थित एसबी कॉलेज कैंपस में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्दाटन दीप व माल्यार्पण यंत्र पूर्ण के साथ की गई। एसबी कॉलेज परिसर में स्वाथ्य परीक्षण शिविर का आयोजन गया। जिसमे आरा के रुद्रास नेत्रालय जाँच घर डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा दर्जनो छात्र छात्राओं, प्रोफेसर,वरिष्ट नागरिक ग्रहभुषण और हमारे सीनियर सिटीजन कस्टमर का चेक अप किया गया। इस हेल्थ चेकअप कैंप मे ग्राहकगण को विभिन्न बेकिंग सेवाओं, सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति पीएमएसबीवाई , एपीवाई तथा विशेष जोन सहित विभिन्न योजनाओ और उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ बैंक द्वारा अपने ग्राहकगण को अपने और अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए बैंक की फुबीना स्कीन को जानकारी दी। इस कैम्प में ब्रांच हेड अब प्रिदम्नी, हिमांशु कुमार, बृज भूषण और कॉलेज से गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।