



अनुमण्डल के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की बिंदुवार डीएम सौरभ जोरवाल ने सदर अस्पताल स्थित नए भवन में समीक्षा किया
प्रसूता की बकाये राशि का करें भुगतान, डेंगू से बचाव को लेकर तैयारी शुरू करने का निर्देश
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। अनुमण्डल के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की बिंदुवार डीएम सौरभ जोरवाल ने सदर अस्पताल स्थित नए भवन में समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान बाल जननी सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत प्रसुता सहित आशा को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने सिविल सर्जन को तुरंत भुगतान करने का निर्देश दिया। सुगौली, बंजरिया व कोटवा प्रखंड में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति पायी गयी धीमी बैठक में डीएम ने बिंदुवार सभी योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा में सुगौली, बंजरिया व कोटवा का कार्य प्रगति काफ़ी धीमी पाई गयी। जिसको लेकर फटकार लगाते हुए अगली बैठक से पहले टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने प्रसव के समय या प्रसव के बाद प्रसुता की मौत का कारण बताने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। जच्चा बच्चा सुरक्षित रहे इसका ख्याल रखने को कहा गया। डेंगू से बचाव को लेकर तैयारी शुरू करने का निर्देश बैठक में डीएम ने डेंगू से बचाव को लेकर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया। इसके बचाव को लेकर लोगों में प्रचार प्रसार करने को कहा। हीट वेब से भी बचाव को लेकर प्रचार प्रसार करने व सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शीतल जल की व्यवस्था रखने की बात कही। सदर अस्पताल रोड को खास कर जिला प्रतिरक्षण कार्यालग तक जल्द से जल्द बनाने को बीएमसीआईएल को कहा.अस्पताल की सा़फ सफाई को ठीक ठाक रखने को कहा गया। दर्जनों जीएनएम डीएम से मिलकर अपनी मांगों को रखा।