25 जून को आयोजित इंसाफ मंच के राज्य सम्मेलन को सफल बनाने का लें संकल्प : कयामुद्दीन अंसारी
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/जगदीशपुर, 12 जून 2023। उन्माद-उत्पात की ताकतों को शिकस्त देने के आह्ववान के साथ 12 जून को इंसाफ मंच के कार्यकर्ता कन्वेन्शन जगदीशपुर में सम्पन्न हुई। कन्वेंशन की अध्यक्षता इरफान कुरैशी व संचालन प्रखंड सचिव अंसारी कादिर अली ने किया। कन्वेन्शन की शुरुवात उड़ीसा के बालासोर रेल दुघर्टना में हुई मृतकों के प्रति 2 मिंट का मौन रख कर श्रंद्धाजलि देकर की गई। कन्वेन्शन के मुख्य अतिथि इंसाफ मंच के राज्य सचिव कयामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आज मुस्लिम समुदाय देश के नए दलित बनाए जा रहे हैं। इंसाफ मंच 25 जून को पटना के गेट पब्लिक लाइब्रेरी में तीसरा राज्य सम्मेलन आयोजित कर रहा है। देश में उन्माद-उत्पात की राजनीति व बड़े ओहदेदारों द्वारा नफ़रत फैलाने की कोशिश के खिलाफ इंसाफ मंच खड़ा है। इसका गठन नागरिकता कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दरम्यान समाज की जरूरत के अनुसार हुआ है। बिहार के विभिन्न जिलों में रामनवमी के मौके पर एकतरफा मुस्लिम समुदाय पर हमला किया गया है जो कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा.फासीवादी भाजपा के निशाने पर मूलतः देश के मुस्लिम, दलित व महिलाएं हैं। वे अब डॉ. अंबेडकर पर भी हमले कर रहे हैं। बिहार में जगह-जगह उनकी मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं। अंबेडकर की मूर्तियों पर हमला करके वे देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे पर हमला कर रहे हैं। इन ताकतों के खिलाफ मुस्लिमों-दलितों व महिलाओं की व्यापक एकता आज समय की मांग है. हिंदू राष्ट्र के नारे के बहाने देशवासियों पर फासीवाद थोपने की कोशिशों के खिलाफ दलितों, मुस्लिमों, महिलाओं व सभी कमज़ोर वर्गों के लिए हक़ और इंसाफ का संघर्ष तेज़ करने के लिए एकजुट होने का आह्वान करते हुए इस कार्यकर्ता कनेक्शन की समापन हुई।