



दुलौर गांव में डॉ. आपके द्वार मेडिकल वैन लगाकर, आम ग्रामीण जनता का चिकित्सीय जांच कर उन्हें मुफ्त में दवा वितरण किया गया
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा /जगदीशपुर। आज जगदीशपुर प्रखंड के उत्तरवारी जंगलमहल पंचायत के दुलौर गांव में डॉ. आपके द्वार मेडिकल वैन लगाकर, आम ग्रामीण जनता का चिकित्सीय जांच कर उन्हें मुफ्त में दवा वितरण किया गया। इस मेडिकल वैन लगाने में भाजपा का मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह कुशवाहा का विशेष योगदान रहा। उन्होंने बताया केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह स्थानीय सांसद आरके सिंह जी के द्वारा मेडिकल वैन जगदीशपुर के लिए दिया गया है। जिसमें हर तरह की दवाइयों के साथ-साथ कुशल चिकित्सकों की टीम गांव गांव जाकर लोगों का जांच कर मुफ्त दवा का वितरण करती है। इसी क्रम में आज दुलौर गांव में करीब 100 लोगों की जांच कर मुफ्त दवा का वितरण किया गया। इस मेडिकल टीम में डॉक्टर सिमरन ,प्रत्यूष वर्मा, गुड़िया वर्मा, रमेश कुमार एवं विजय कुमार सिंह मौजूद रहे।