नगर के सदर बाजार स्थित शांति कंपलेक्स महागठबंधन के साथ दलों की बैठक आयोजित हुई
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा /जगदीशपुर। नगर के सदर बाजार स्थित शांति कंपलेक्स महागठबंधन के साथ दलों की बैठक आयोजित हुई।
जिसमें 15 तारीख को प्रखंड मुख्यालय पर धरना हेतु मुख्य रूप से भाग लेने के लिए कहा गया एवं प्रचार प्रसार हेतु निर्णय लिया गया। इस महागठबंधन के बैठक में राजद, जदयू, सीपीआई, माले, कांग्रेस सहित अन्य दल के लोग शामिल थे।
इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान, राजद के प्रदेश स्तरीय नेता गोरखनाथ सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनूप पटेल, माले किसान नेता विनोद जी, माले प्रखंड सचिव कमलेश एवं कांग्रेस के नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग महागठबंधन दल के सभी नेता 15 जून को आयोजित होने वाले महागठबंधन के मंत्रालय में धरने में शामिल होंगे।
जिसमें मुख्य रुप से भाजपा भगाओ देश बचाओ के नारे के साथ सभी लोग सम्मिलित होंगे। वही इस अवसर पर जदयू नेता संजय सिंह यादव, जदयू नगर अध्यक्ष नागेंद्र केसरी, माले युवा नेता केमिकल अली के अलावा कई अन्य नेता गण शामिल रहे।