![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
बी. कॉय गंडक बराज यूनिट के पदाधिकारी एवं जवानों ने स्थानीय संत जेवियर्स स्कूल के छात्रों के साथ देश की एकता, सौहार्दता और सुरक्षा के दृष्टिगत ऐतिहासिक गंडक बराज से कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर (जीडी) जंगराज सिंह के दिशा निर्देश में आकर्षक साइकिल रैली का आयोजन किया
✍️ नन्दलाल पटेल, हमारे संवाददाता
– अमिट लेख, 13 जून 2023
वाल्मीकिनगर, (इंडो-नेपाल)। एसएसबी 21वीं वाहिनी के बी. कॉय गंडक बराज यूनिट के पदाधिकारी एवं जवानों ने स्थानीय संत जेवियर्स स्कूल के छात्रों के साथ देश की एकता, सौहार्दता और सुरक्षा के दृष्टिगत ऐतिहासिक गंडक बराज से कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर (जीडी) जंगराज सिंह के दिशा निर्देश में आकर्षक साइकिल रैली का आयोजन किया।
ज्ञातव्य, हो की इस साइकिल रैली में एसएसबी जवानों के साथ भारी संख्या में नन्हें मुन्ने संत जेवियर्स स्कूल के बच्चे हिस्सेदार थे। एसएसबी जवानों और देश के नौनीहालों की यह टोली स्थानीय टीना सेड, गोल चौक, शिव मंदिर, तीन आर डी पुल चौक, विजयपुर,
भरियानी और टंकी बाजार तक अपनी जागरूकता का अहसास जन-जन को कराया। इस साइकिल रैली में स्कूली बच्चों के साथ साथ एसएसबी 21वीं वाहिनी के कंपनी कमांडर सहित कई जवान शरीक थे।