



उद्घाटन करते हुए भोजपुरी गीतकार कुमार अजय सिंह ने कहा कि यह स्टुडियो नये प्रारुप में आकर्षक रुप में जिस तरह से सज धज कर तैयार है। लगता है वास्तव में यह मां सरस्वती के मंदिर का दर्शन करा रहा है
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। जिले के आरा में सिविल लाईन पकड़ी रोड के उर्मिला मार्केट में आर्यन स्टुडियो का उद्घाटन भब्य रुप से हुआ। जिसका उद्घाटन करते हुए भोजपुरी गीतकार कुमार अजय सिंह ने कहा कि यह स्टुडियो नये प्रारुप में आकर्षक रुप में जिस तरह से सज धज कर तैयार है।
लगता है वास्तव में यह मां सरस्वती के मंदिर का दर्शन करा रहा है। इस स्टुडियो के खुल जाने से अब यहां के कलाकार अपनी कला को और निखार पाऐंगे। इस म्युजिक स्टुडियो के मालिक सुनील कुमार राय है।
तथा म्युजिक डायरेक्टर लालमन निषाद है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में आशुतोष राज मोहित यादव करण यादव शंभु शरण गायक सत्यदेव भोजपुरीया अनिल अहिरान सहित दर्जनों कलाकार थे।