AMIT LEKH

Post: अनियंत्रित गाड़ी पलटी एक की मौत, एक घायल

अनियंत्रित गाड़ी पलटी एक की मौत, एक घायल

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में एक टीयूवी गाड़ी अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पलट गई। इस घटना में गाड़ी चला रहे व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भेजा। घटना केसरिया थाना क्षेत्र के सत्तर घाट पुल के पास की है। मृतक की पहचान आशीष दीक्षित के रूप में हुई है, जो उत्तरप्रदेश का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार एक टीयूवी गाड़ी काफी तेजी से आ रही थी। उसी दौरान सड़क पर बने गड्ढा में गाड़ी चक्का पड़ा और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गाड़ी चला रहे आशीष दीक्षित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक आशीष दीक्षित यूपी का रहने वाला था। वह अपने एक साथी के साथ केसरिया के रास्ते कहीं जा रहा था. आशीष खुद से गाड़ी चला रहा था। ओवर स्पीड होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जख्मी युवक इतना बदहवास है कि वह कुछ भी नहीं बता पा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से प्रेस कार्ड बरामद हुआ है, जिस पर आशीष दीक्षित लिखा है। दूसरा जो घायल है वह काफी घबराया हुआ है। अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. उसका इलाज चल रहा है।

Recent Post