AMIT LEKH

Post: विवाहिता की गला दबा कर हत्या

विवाहिता की गला दबा कर हत्या

केसरिया थाना क्षेत्र के सुन्दरापुर पंचायत वार्ड नम्बर चौदह मलाही टोला गांव में एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र के सुन्दरापुर पंचायत वार्ड नम्बर चौदह मलाही टोला गांव में एक विवाहिता की गला दबा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के मलाही टोला गांव निवासी सतन महतो की पत्नी सुनिता देवी का शव उसके घर के पलंग से बरामद किया गया है। जिसमें गले पर दबा कर मारने का निशान पाया गया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तय परीक्षण हेतू सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। उन्होने बताया कि मृतक के परिजनो द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकि दर्ज कर कार्यवायी किया जायेगा।

Recent Post