श्रावणी मेला के दौरान 30 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी मंदिर परिसर पर नजर, चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
अरेराज में श्रावणी मेला की तैयारियों के मद्देनजर आयोजित हुई बैठक, छाया रहा अतिक्रमण का मुद्दा
✍️ सुमन मिश्र, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
अरेराज, (पूर्वी चम्पारण)। सावन माह में एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेला की तैयारियों के मद्देनजर अनुमंडल सभागार में मंगलवार को एसडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी विभागों के प्रतिनिधियों से मेला पूर्व की जा रही तैयारी को लेकर जानकारी ली गई और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीओ ने स्थानीय प्रबुद्ध लोगों से श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर सुझाव मांगे। लोगों ने मेला के दौरान जाम की समस्या, नो पार्किंग, वाहन पड़ाव सहित अन्य समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में परशुराम मंदिर निर्माण की तैयारियों की जानकारी ली गई।
बताया गया कि सबसे निचली मंजिल पर राम दरबार होगा। जिसमें सीता-राम,लक्ष्मण, हनुमान एवं भगवान परशुराम की मूर्ति लगेगी। प्रथम तल पर तुलसी मानस मंदिर के तर्ज पर भगवान की विभिन्न लीलाओं का दर्शन वीडियो के माध्यम से कराया जाएगा, सबसे ऊपरी मंजिल पर धार्मिक अनुष्ठान होंगे। बैठक में महामंडलेश्वर सह सोमेश्वर धाम पीठाधीश्वर रविशंकर गिरि ने बताया कि श्रावणी मेला में सुरक्षा के मद्देनजर 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वही आमजनों के सुझाव के आधार पर मेला से पहले तैयारी पूरी कर ली जाएगी। पूरी बैठक में अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा। अतिक्रमण को चिह्नित करने के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है।