AMIT LEKH

Post: तेज़ आंधी-बारिश ने उजाड़े सैकड़ों आशियाने, कई घरों पर गिरे पेड़

तेज़ आंधी-बारिश ने उजाड़े सैकड़ों आशियाने, कई घरों पर गिरे पेड़

तेज़ आंधी-बारिश ने उजाड़े सैकड़ों आशियाने, कई घरों पर गिरे पेड़, क्षति का जायजा लेने में जुटे कर्मचारी

✍️ जितेन्द्र कुमार, जिला ब्यूरो

– अमिट लेख

सुपौल, (विशेष)। सुपौल में आज सुबह आई तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने दर्जनों गांवों के लोगों को नुकसान पहुंचाया है। तेज आंधी में सबसे अधिक क्षति त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों और प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में देखने को मिल रहा है।

नगर परिषद त्रिवेणीगंज क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नम्बर 1,2,3,4 और 6 के बलजोड़ा, करमैनियाँ, मलहनमा, कुपड़िया आदि गांवों समेत अन्य कई वार्डों के लोगों के करीब एक सौ से अधिक घरों को तहस नहस कर दिया है। दर्जनों परिवारों के सैकड़ों घरों को उजाड़ कर रख दिया है। नप के वार्ड नम्बर 2 और 3 में तो कई घरों पर आंधी में पेड़ तक गिर गए हैं। लेकिन इस दौरान गनीमत ये रही कि घर में सो रहे लोग भागकर अपनी जान बचाये। वहीं दूसरी ओर त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के कई सिमरिया और कड़हरवा पंचायत के कुल 7 वार्डों को मिलाकर सैकड़ों लोगों के आशियाने को उजाड़ कर रख दिया है।

बिजली के खंभे ट्रांसफार्मर समेत तक उखड़े और टूटे नजर आ रहे है। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आंधी और बारिश में हुए क्षति का जायजा मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव नगर परिषद के कर्मियों के साथ ले रही है तो वहीं त्रिवेणीगंज सीओ के निर्देश पर हल्का कर्मचारी भी क्षति का आकलन कर रहे हैं। जिसकी एक रिपोर्ट अंचलाधिकारी को सौंपेंगे जिसके बाद पीड़ितों को नियमानुकूल मुआवजा दिया जाएगा। राजस्व कर्मचारी मोहम्मद इब्रान ने कहा कि रात में जो आंधी बारिश आई थी उसमें हुए क्षति का आकलन हमलोग कर रहे हैं। अभी तक त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड नम्बर 3 का सर्वे किया गया है अब तक इसमें 92 घरों में हुए क्षति का आकलन किया गया है और आगे अभी किया जा रहा है। पूर्ण होने पर इसकी एक रिपोर्ट त्रिवेणीगंज अंचलाधिकारी को सौंपी जाएगी।वहीं सिमरिया पंचायत के मुखिया अबुल हसन ने कहा कि सिमरिया पंचायत के कुल 6 वार्डों में एक दो घरों को छोड़कर बांकि एक भी परिवार ऐसे नहीं हैं जिन्हें क्षति नहीं हुई है। कई पेड़ों के गिरने से रास्ते सब अवरुद्ध हो गए हैं। कुछ रास्ते पर गिरे पेड़ को लोगों ने खुद से काट कर हटाया और रास्ता को सुचारू किया है। लेकिन कई रास्ते अभी भी अवरुद्ध है क्षति का जायजा लेने त्रिवेणीगंज बीडीओ और बीपीआरओ दोनो आये थे। जिनसे हमने इस पंचायत को आपदा घोषित करने की मांग किये हैं।कई पीड़ित परिवारों का कहना है कि हमलोग बड़ी मुश्किल से अपनी जान को बचा पाए हैं। हमलोग जिन घरों में सोए थे उन घरों के ऊपर से छत में जो चदरा दिया था सब उड़ कर बिखर गए हैं।

Recent Post