



त्रिवेणीगंज के लोगों को कल शाम तक मिलेगी बिजली,तेज आंधी बारिश के कारण आज सुबह से ठप है विद्युत आपूर्ति
✍️ जितेन्द्र कुमार, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
सुपौल, (विशेष)। सुपौल के त्रिवेणीगंज में तेज आंधी और बारिश ने कई लोगों के आशियाने को उजाड़ा है। खेतों में लगे फसल को भी बर्बाद किये हैं, तो वहीं आज सुबह तकरीबन 3 बजे के आसपास शुरू हुई तेज आंधी और बारिश की वजह से विद्युत सप्लाय अचानक अवरुद्ध हो गया।
सुबह से त्रिवेणीगंज के सम्पूर्ण क्षेत्र अंतर्गत बिजली सप्लाई बाधित है। विद्युत आपूर्ति ठप है। आज दिन भर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान बेचैन दिखे। खासकर आमलोग मोबाइल के डिस्चार्ज होने की बात को लेकर भी काफी ज्यादा परेशान दिख रहे हैं। लोग गर्मी से काफी ज्यादा परेशान हैं तो बाजार के कई घरों में पानी तक की समस्या उत्पन्न होती दिख रही है।
बिजली सप्लाई के संबंध में जब त्रिवेणीगंज बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता प्रकाश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आंधी बारिश की वजह से कई जगह बिजली के तार टूट गए हैं खंभे गिर गए हैं। जिसको ठीक कर बिजली सप्लाई शुरू करने में समय लगेगा। कल शाम तक बिजली सप्लाई शुरू किया जाएगा।