AMIT LEKH

Post: बाईक चोर एवं लूटकांड का फरार अपराधी गिरफ्तार

बाईक चोर एवं लूटकांड का फरार अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र से बाइक चोर जबकि वर्षो से फरार लूटकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। पुलिस ने रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र से बाइक चोर जबकि वर्षो से फरार लूटकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुये सहायक पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश के आलोक में रघुनाथपुर ओपी पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक चुराकर भाग रहे चोर को चोरी की आपाची बाइक के साथ दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से मास्टर चाभी भी बरामद किया है। छापेमारी में ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार, पुअनि इश्वर बैठा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। एएसपी राज ने बताया कि जनवरी माह में अरेराज में हुई एक लाख बारह हजार रूपये लूट की घटना में शामिल अपराधी गुंजन तिवारी पिता बिरेन्द्र तिवारी ग्राम बरवा वार्ड नं. 11 निवासी को अरेराज ओपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर उसकी गिरफ्तारी अरेराज नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नं. 11 से हुई। सूचना के आलोक में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें उनके अतिरिक्त अमित कुमार सिंह, पुअनि मोनालिसा सिन्हा, रामप्रवेश सिंह, अफरोज आलम सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।वही पुलिस ने जहां बाइक चुरा कर भाग रहे बाइक चोर छोटन कुमार रघुनाथपुर ओपी अंतर्गत भलुआ गांव निवासी को पुलिस उसके पास से एक आपाची बाइक,मास्टर चाभी बरामद की है।

Recent Post